Bcci prize money
T20 WC 2024: BCCI सचिव जय शाह ने किया अपना वादा पूरा, चैंपियन टीम को थमा दी फैंस के सामने प्राइज मनी
भारतीय टीम ने बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में रोमांचक फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में ऐतिहासिक जीत हासिल की थी। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की लीडरशिप में द मेन इन ब्लू (Men in Blue) ने अपना दूसरा टी20 वर्ल्ड कप खिताब हासिल किया और एक भी मैच हारे बिना टूर्नामेंट जीतने वाली पहली टीम बन गई। इसके बाद BCCI सचिव जय शाह (Jay Shah) ने भारतीय टीम को 125 करोड़ प्राइज मनी देने की घोषणा की थी। वहीं उन्होंने इस रकम का चेक वानखेड़े स्टेडियम में टीम के स्वागत के दौरान दे दिया। इस दौरान BCCI अध्यक्ष रोजर बिन्नी और अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। वहीं ICC ने भी विजेता टीम को लगभग 20.42 करोड़ की प्राइज मनी दी थी।
विराट कोहली-कप्तान रोहित और हेड कोच राहुल द्रविड़ ने वानखेड़े स्टेडियम में पहुंचे दर्शक और विक्ट्री परेड के दौरान सड़कों के दौरान उनका स्वागत करने के लिए पहुंचे थे उनका शुक्रिया अदा किया। इसके बाद विराट-हार्दिक और युजवेंद्र चहल ने साइन की हुई गेंद वानखेड़े स्टेडियम में फैंस को दी। आपको बता दे कि वर्ल्ड कप के बाद हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म हो चुका हैं। वहीं रोहित, विराट और रविंद्र जडेजा टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कह चुके है।