Advertisement
Advertisement

T20 WC 2024: BCCI सचिव जय शाह ने किया अपना वादा पूरा, चैंपियन टीम को थमा दी फैंस के सामने प्राइज मनी

टी20 वर्ल्ड कप 2024 की चैंपियन भारतीय टीम को बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने वानखेड़े स्टेडियम में 125 करोड़ की प्राइज मनी वाली चेक दे दिया।

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap July 04, 2024 • 22:12 PM
T20 WC 2024: BCCI सचिव जय शाह ने किया अपना वादा पूरा, चैंपियन टीम को थमा दी फैंस के सामने प्राइज मनी
T20 WC 2024: BCCI सचिव जय शाह ने किया अपना वादा पूरा, चैंपियन टीम को थमा दी फैंस के सामने प्राइज मनी (Image Source: Google)
Advertisement

भारतीय टीम ने बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में रोमांचक फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में ऐतिहासिक जीत हासिल की थी। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की लीडरशिप में द मेन इन ब्लू (Men in Blue) ने अपना दूसरा टी20 वर्ल्ड कप खिताब हासिल किया और एक भी मैच हारे बिना टूर्नामेंट जीतने वाली पहली टीम बन गई। इसके बाद BCCI सचिव जय शाह (Jay Shah) ने भारतीय टीम को 125 करोड़ प्राइज मनी देने की घोषणा की थी। वहीं उन्होंने इस रकम का चेक वानखेड़े स्टेडियम में टीम के स्वागत के दौरान दे दिया। इस दौरान BCCI  अध्यक्ष रोजर बिन्नी और अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। वहीं ICC ने भी विजेता टीम को लगभग 20.42 करोड़ की प्राइज मनी दी थी। 

विराट कोहली-कप्तान रोहित और हेड कोच राहुल द्रविड़ ने वानखेड़े स्टेडियम में पहुंचे दर्शक और विक्ट्री परेड के दौरान सड़कों के दौरान उनका स्वागत करने के लिए पहुंचे थे उनका शुक्रिया अदा किया। इसके बाद विराट-हार्दिक और युजवेंद्र चहल ने साइन की हुई गेंद वानखेड़े स्टेडियम में फैंस को दी। आपको बता दे कि वर्ल्ड कप के बाद हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म हो चुका हैं। वहीं रोहित, विराट और रविंद्र जडेजा टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कह चुके है। 

Trending


Also Read: Akram ‘hopes’ Indian Team Will Travel To Pakistan For 2025 Champions Trophy

आपको बता दे कि फाइनल में भारत ने फाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 176 रन का स्कोर बनाया। टीम की तरफ से विराट ने 76(59) और अक्षर पटेल ने 47(31) रन की पारियां खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 169 रन ही बना पायी। टीम की तरफ से हेनरिक क्लासेन ने 52(27) रन की अर्धशतकीय पारी खेली। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट हार्दिक पांड्या ने हासिल किये। 2-2 विकेट अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह के खाते में गए। एक विकेट अक्षर पटेल लेने में कामयाब रहे। 

Advertisement

Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement
Advertisement