Bhajji virat rohit
रोहित और विराट के फ्यूचर पर भज्जी का बड़ा बयान, बोले- 'रोहित 2 साल और खेल सकता है'
भारतीय क्रिकेट टीम के टेस्ट और वनडे कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली टी-20 फॉर्मैट से संन्यास ले चुके हैं। इन दोनों के एक फॉर्मैट से संन्यास लेने के बाद कुछ क्रिकेट पंडितों और पूर्व क्रिकेटर्स का मानना है कि रोहित शर्मा जल्द ही वनडे और टेस्ट फॉर्मैट से भी संन्यास ले सकते हैं। जबकि विराट कोहली को लेकर इन सबका मानना है कि उनमें अभी भी चार-पांच साल की क्रिकेट बाकी है।
इस बीच हरभजन सिंह ने भी इन दोनों खिलाड़ियों के भविष्य को लेकर बयान दिया है। भज्जी का मानना है कि सीनियर भारतीय स्टार रोहित शर्मा और विराट कोहली में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलना जारी रखने की क्षमता है और अब ये जोड़ी अपने भविष्य का फैसला करेगी। पूर्व भारतीय स्पिनर का मानना है कि कोहली अपनी बेहतरीन फिटनेस के साथ अगले पांच साल तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल सकते हैं, जबकि टेस्ट और वनडे कप्तान रोहित कम से कम दो साल और खेल सकते हैं।
Related Cricket News on Bhajji virat rohit
Cricket Special Today
-
- 13 Jan 2026 04:56