Billy ibadulla
Advertisement
पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर बिली इबादुल्ला का 88 वर्ष की आयु में निधन
By
IANS News
July 14, 2024 • 17:36 PM View: 324
Former Pakistan: पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर बिली इबादुल्ला का 88 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उन्होंने 1964 और 1967 के बीच चार टेस्ट खेले और टेस्ट डेब्यू पर शतक लगाने वाले पाकिस्तान के पहले बल्लेबाज़ थे।
इबादुल्ला ने 1964 में कराची में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था और पहली पारी में 166 रन बनाए। वह अपने साथी डेब्यूटेंट और विकेटकीपर अब्दुल क़ादिर के साथ 249 रन की ओपनिंग साझेदारी का हिस्सा थे। यह साझेदारी एक कीर्तिमान थी, जो आज तक कोई भी नहीं तोड़ पाया है। यह टेस्ट क्रिकेट में किसी भी विकेट के लिए दो पदार्पण करने वालों बल्लेबाज़ों के बीच की सर्वोच्च साझेदारी है।
हालांकि इबादुल्ला ने केवल तीन और टेस्ट खेले, जहां उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 32 रन था। उन्होंने एक विकेट भी लिया था।
Advertisement
Related Cricket News on Billy ibadulla
Advertisement
Cricket Special Today
Advertisement