Birthday xi 6th december
Birthday XI on 6th December: बुमराह, अय्यर समेत 11 क्रिकेटर्स मना रहे हैं एक ही दिन अपना जन्मदिन
क्रिकेट कैलेंडर में 6 दिसंबर एक बेहद खास तारीख मानी जाती है। ये दिन सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि कई देशों के बड़े खिलाड़ियों का जन्मदिन होने के कारण खेल जगत में एक अनोखा उत्सव जैसा माहौल बना देता है। टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ियों से लेकर विदेशी दिग्गजों तक, कई नाम इस तारीख से जुड़े हुए हैं। खास बात ये है कि अगर 6 दिसंबर को जन्मे क्रिकेटर्स की एक प्लेइंग इलेवन तैयार की जाए, तो वो किसी भी इंटरनेशनल टीम को चुनौती देने में सक्षम नज़र आती है।
इस दिन टीम इंडिया के तीन बड़े स्तंभ जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा और श्रेयस अय्यर, सभी का जन्म 6 दिसंबर को हुआ है। जडेजा, जो अपनी बेहतरीन ऑलराउंड क्षमता के कारण टीम की धुरी माने जाते हैं, इस साल 37 वर्ष के हो रहे हैं। तेज गेंदबाजी की दुनिया में तूफान मचाने वाले बुमराह 32 साल के हो गए हैं। जबकि भरोसेमंद मिडिल-ऑर्डर बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर अपना 31वां जन्मदिन मना रहे हैं।
Related Cricket News on Birthday xi 6th december
Cricket Special Today
-
- 24 Dec 2025 08:35
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 6 days ago