Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Board of control for cricket in india

India among series top draws against Australia, England in bilateral media rights bid: Report
Image Source: Google

भारत द्विपक्षीय मीडिया अधिकार बोली में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला शीर्ष ड्रा में शामिल: रिपोर्ट

By IANS News August 05, 2023 • 17:56 PM View: 553

भारत द्विपक्षीय मीडिया अधिकार बोली के तहत आने वाले लगभग आधे अंतरराष्ट्रीय मैच, जिनकी निविदा 2 अगस्त को जारी की गई थी, सितंबर 2023 से मार्च 2027 तक के चक्र में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाएंगे। क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार, आगामी प्रसारण चक्र के तहत आने वाले मैचों में भारत को घरेलू मैदान पर 88 मैच खेलने हैं, जिनमें से 39 मैच ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ होंगे। भारतीय मीडिया अधिकार प्रसारण चक्र, जिसमें घरेलू कैलेंडर भी शामिल है, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आठ मैचों के साथ शुरू होता है - इस साल सितंबर में तीन वनडे और नवंबर में पांच टी20। तीन वनडे मैच 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले 2023 पुरुष वनडे विश्व कप से पहले हैं, जबकि पांच टी20 मैच 19 नवंबर को मेगा इवेंट के समापन के बाद होंगे।

रिपोर्ट में कहा गया है कि ऑस्ट्रेलिया जनवरी-मार्च 2027 में पांच टेस्ट मैचों के लिए भारत आएगा, साथ ही उसी साल नवंबर-दिसंबर में तीन वनडे और पांच टी20 मैच भी खेलेगा। दूसरी ओर, इंग्लैंड 25 जनवरी से 11 मार्च तक भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैच खेलने आएगा, जिसके आयोजन स्थल हैदराबाद, विशाखापत्तनम, राजकोट, रांची और धर्मशाला हैं।

Related Cricket News on Board of control for cricket in india

Advertisement