Advertisement
Advertisement

Bowler neil wagner

न्यूज़ीलैंड क्रिकेट को बड़ा झटका, नील वैगनर ने किया रिटायरमेंट का ऐलान
Image Source: Google

न्यूज़ीलैंड क्रिकेट को बड़ा झटका, नील वैगनर ने प्लेइंग XI में जगह ना मिलने के बाद किया रिटायरमेंट का ऐलान

By Shubham Yadav February 27, 2024 • 10:55 AM View: 603

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज नील वैगनर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। अचानक से अपने 12 साल के करियर पर ब्रेक लगाकर उन्होंने फैंस के होश उड़ा दिए हैं। अपने टेस्ट करियर के दौरान उन्होंने ब्लैक कैप्स के लिए 64 टेस्ट खेले और इस दौरान वो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतने वाली कीवी टीम का भी हिस्सा रहे।

वैगनर की रिटायरमेंट की फैसला तब लिया जब उन्हें जानकारी दी गई की वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वेलिंग्टन में होने वाले पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होंगे। क्राइस्टचर्च में दूसरे टेस्ट से पहले उन्हें टीम से बाहर कर दिया जाएगा, जिसका मतलब है कि वो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। 260 टेस्ट विकेट लेने वाले वैगनर ने अपनी रिटायरमेंट के बारे में बोलते हुए कहा कि ये निर्णय आसान नहीं था और ये "एक भावनात्मक सप्ताह" था लेकिन ये स्पष्ट था कि ये आगे बढ़ने का सही समय था।

Related Cricket News on Bowler neil wagner