Advertisement
Advertisement
Advertisement

न्यूज़ीलैंड क्रिकेट को बड़ा झटका, नील वैगनर ने प्लेइंग XI में जगह ना मिलने के बाद किया रिटायरमेंट का ऐलान

27 फरवरी, 2024 की सुबह क्रिकेट फैंस के लिए एक झटका लेकर आई। न्यूजीलैंड के अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ नील वैगनर ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेकर फैंस के होश उड़ा दिए।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav February 27, 2024 • 08:33 AM
न्यूज़ीलैंड क्रिकेट को बड़ा झटका, नील वैगनर ने किया रिटायरमेंट का ऐलान
न्यूज़ीलैंड क्रिकेट को बड़ा झटका, नील वैगनर ने किया रिटायरमेंट का ऐलान (Image Source: Google)
Advertisement

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज नील वैगनर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। अचानक से अपने 12 साल के करियर पर ब्रेक लगाकर उन्होंने फैंस के होश उड़ा दिए हैं। अपने टेस्ट करियर के दौरान उन्होंने ब्लैक कैप्स के लिए 64 टेस्ट खेले और इस दौरान वो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतने वाली कीवी टीम का भी हिस्सा रहे।

वैगनर की रिटायरमेंट की फैसला तब लिया जब उन्हें जानकारी दी गई की वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वेलिंग्टन में होने वाले पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होंगे। क्राइस्टचर्च में दूसरे टेस्ट से पहले उन्हें टीम से बाहर कर दिया जाएगा, जिसका मतलब है कि वो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। 260 टेस्ट विकेट लेने वाले वैगनर ने अपनी रिटायरमेंट के बारे में बोलते हुए कहा कि ये निर्णय आसान नहीं था और ये "एक भावनात्मक सप्ताह" था लेकिन ये स्पष्ट था कि ये आगे बढ़ने का सही समय था।

Trending


न्यूज़ीलैंड क्रिकेट मीडिया में उनके हवाले से कहा गया, "जिस चीज़ को आपने इतना कुछ दिया है और जिससे आपने बहुत कुछ पाया है, उससे दूर जाना आसान नहीं है, लेकिन अब दूसरों के लिए आगे आने और इस टीम को आगे ले जाने का समय आ गया है। मैंने ब्लैक कैप्स के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने के हर एक पल का आनंद लिया है और एक टीम के रूप में हम जो कुछ भी हासिल कर पाए हैं उस पर मुझे गर्व है। मेरे करियर के दौरान बनी दोस्ती और बंधन वे हैं जिन्हें मैं सबसे अधिक संजोकर रखूंगा और मैं मैं आज जहां हूं उसमें भूमिका निभाने वाले सभी लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं। मेरे टीम के साथी हमेशा मेरे लिए बहुत मायने रखते हैं और मैं हमेशा वही करना चाहता हूं जो टीम के लिए सबसे अच्छा हो।"

Also Read: Live Score

आगे बोलते हुए उन्होंने कहा, "मैं अपनी पत्नी लाना को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने मुझे आज जो आदमी बनने में मदद की और हमारी दो छोटी लड़कियों ओलिविया और ज़हली और हमारे लड़के जोश को दुनिया में लाने में मदद की। मैं शिविर में एक अंतिम सप्ताह का इंतजार कर रहा हूं और लड़कों को तैयार करने और उनका समर्थन करने के लिए हर संभव प्रयास करूंगा।"


Cricket Scorecard

Advertisement