Cape town pitch controversy
Advertisement
'एक दिन में गिरे 23 विकेट', मयंक अग्रवाल ने उठाए केपटाउन की पिच पर सवाल
By
Shubham Yadav
January 04, 2024 • 11:55 AM View: 755
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच केप टाउन में खेले जा रहे रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन 23 विकेट गिर गए। दोनों टीमों की पहली पारी 60 ओवरों के अंदर ही खत्म हो गई और अब पहले दिन का खेल खत्म होने तक अफ्रीकी टीम ने दूसरी पारी में 17 ओवर में 3 विकेट खोकर 62 रन बना लिए हैं और वो भारत से अभी भी 36 रन पीछे हैं।
इस टेस्ट के पहले दिन जिस तरह से तेज़ गेंदबाजों ने कोहराम मचाया उसे लेकर कई दिग्गजों ने पिच को लेकर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं।भारतीय क्रिकेटर मयंक अग्रवाल भी इस पिच को देखकर खुद को शांत ना रख पाए और उन्होंने भी पहले दिन 23 विकेट गिरने पर केपटाउन की पिच पर कटाक्ष कर दिया।
Advertisement
Related Cricket News on Cape town pitch controversy
Advertisement
Cricket Special Today
Advertisement