'एक दिन में गिरे 23 विकेट', मयंक अग्रवाल ने उठाए केपटाउन की पिच पर सवाल (Image Source: Google)
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच केप टाउन में खेले जा रहे रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन 23 विकेट गिर गए। दोनों टीमों की पहली पारी 60 ओवरों के अंदर ही खत्म हो गई और अब पहले दिन का खेल खत्म होने तक अफ्रीकी टीम ने दूसरी पारी में 17 ओवर में 3 विकेट खोकर 62 रन बना लिए हैं और वो भारत से अभी भी 36 रन पीछे हैं।
इस टेस्ट के पहले दिन जिस तरह से तेज़ गेंदबाजों ने कोहराम मचाया उसे लेकर कई दिग्गजों ने पिच को लेकर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं।भारतीय क्रिकेटर मयंक अग्रवाल भी इस पिच को देखकर खुद को शांत ना रख पाए और उन्होंने भी पहले दिन 23 विकेट गिरने पर केपटाउन की पिच पर कटाक्ष कर दिया।
मयंक ने अपने एक्स अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, "अगर भारत में पहले ही दिन 20 विकेट गिर जाते, तब क्या होता।"
What if 20 wickets fell on day 1 in India #INDvsSA
— Mayank Agarwal (@mayankcricket) January 3, 2024