Capitan ben stokes
पुजारा की अनदेखी किये जानें पर इस पूर्व क्रिकेटर ने जताई नाराजगी, कहा- उनका इंटरनेशनल करियर खत्म हो गया है?
इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) ने भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज से चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को ना खिलाये जानें पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। पूर्व तेज गेंदबाज का कहना है कि विराट कोहली (Virat Kohli) की अनुपस्थिति में, पुजारा भारतीय लाइनअप में कुछ स्थिरता ला सकते थे। क्या उनका इंटरनेशनल करियर खत्म हो गया है। उन्होंने ये बात रांची टेस्ट में भारत की खराब बल्लेबाजी के बाद कही।
ब्रॉड ने कहा कि, "कोहली के अनुभव और वर्ल्ड क्लास टैलेंट की कमी के साथ, क्या पुजारा को भारत की बल्लेबाजी क्रम में वापस लाने का लालच होगा? या फिर उनका इंटरनेशनल करियर खत्म हो गया है? ऐसा लगता है कि वह कुछ स्थिरता और एक सहारा ला सकते थे।" आपको बता दे कि खराब फॉर्म के कारण पुजारा को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। पुजारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल हारने के बाद से भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं।