इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) ने भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज से चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को ना खिलाये जानें पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। पूर्व तेज गेंदबाज का कहना है कि विराट कोहली (Virat Kohli) की अनुपस्थिति में, पुजारा भारतीय लाइनअप में कुछ स्थिरता ला सकते थे। क्या उनका इंटरनेशनल करियर खत्म हो गया है। उन्होंने ये बात रांची टेस्ट में भारत की खराब बल्लेबाजी के बाद कही।
ब्रॉड ने कहा कि, "कोहली के अनुभव और वर्ल्ड क्लास टैलेंट की कमी के साथ, क्या पुजारा को भारत की बल्लेबाजी क्रम में वापस लाने का लालच होगा? या फिर उनका इंटरनेशनल करियर खत्म हो गया है? ऐसा लगता है कि वह कुछ स्थिरता और एक सहारा ला सकते थे।" आपको बता दे कि खराब फॉर्म के कारण पुजारा को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। पुजारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल हारने के बाद से भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं।
With the experience & world class talent of Kohli missing, would there have been temptation to bring back Pujara into this India batting line up? Or is his international career over? Feels like he could have brought some consistency and an anchor
— Stuart Broad (@StuartBroad8) February 24, 2024
हालांकि रणजी ट्रॉफी 2023-2024 में अपनी शानदार फॉर्म दिखा रहे है लेकिन फिर भी उन्हें भारत की टेस्ट टीम में जगह नहीं मिल रही है। उनकी जगह युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा रहा है लेकिन अभी तक उनका सही रिप्लेस्मेंट नहीं मिला पा रहा है। इस रणजी सीजन में सौराष्ट्र के बल्लेबाज पुजारा सबसे ज्यादा रन बनाने के मामलें में चौथे स्थान पर है। उन्होंने 8 मैचों में 71.18 के शानदार औसत से 783 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 2 अर्धशतक देखने को मिले है।