Chittagong kings
Kyle Mayers ने हवा में लहराई बॉल, Clean Bowled हो गया पाकिस्तानी बल्लेबाज़; देखें VIDEO
Kyle Mayers Video: बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2024-25 (BPL 2024-25) में बीते सोमवार, 4 फरवरी को टूर्नामेंट का क्वालीफायर-1 फॉर्च्यून बरिशल (Fortune Barishal) और चटगांव किंग्स (Chittagong Kings) के बीच शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम, ढाका में खेला गया था जहां फॉर्च्यून बरिशल की टीम ने 16 बॉल रहते 150 रनों का टारगेट हासिल किया और 9 विकेट से शानदार जीत हासिल की। इसी बीच टीम के स्टार ऑलराउंडर काइल मेयर्स (Kyle Mayers) ने अपनी घातक गेंदबाज़ी से विपक्षी टीम पर कहर बरपाया और इस दौरान एक कमाल की लहराती बॉल डालकर विपक्षी टीम के सलामी बल्लेबाज़ ख्वाजा नफ़े के डंडे उड़ा दिए।
जी हां, ऐसा ही हुआ। काइल मेयर्स का ये करिश्माई गेंद चटगांव किंग्स की इनिंग के पहले ही ओवर में देखने को मिला। मैदान पर 22 साल के पाकिस्तानी बल्लेबाज़ ख्वाजा नफ़े बैटिंग कर रहे थे। उन्हें काइल मेयर्स की पहली गेंद पर चौका भी मिला था, लेकिन इसके बाद जो हुआ वो किसी करिश्मे से कम नहीं था।
Related Cricket News on Chittagong kings
Cricket Special Today
-
- 24 Dec 2025 08:35
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 4 days ago