Chris lynn record
6 चौके, 6 छक्के और 79 रन! Chris Lynn ने रचा इतिहास, BBL में ये कारनामा करने वाले बने दुनिया के पहले क्रिकेटर
Chris Lynn Record: एडिलेड स्ट्राकर्स (Adelaide Strikers) के विस्फोटक बल्लेबाज़ क्रिस लिन (Chris Lynn) ने बुधवार, 31 दिसंबर को बिग बैश लीग 2025-26 (BBL 2025-26) के 17वें मुकाबले में ब्रिस्बेन हीट (Brisbane Heat) के खिलाफ 41 गेंदों पर नाबाद 79 रनों की तूफानी पारी खेली। गौरतलब है कि इसी के साथ उन्होंने BBL टूर्नामेंट में इतिहास रच दिया और एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि एडिलेड ओवल में हुए इस मुकाबले में क्रिस लिन ने 6 चौके और 6 छक्के ठोककर लगभग 192 की स्ट्राइक रेट से नॉट आउट 79 रन बनाए। इसी के साथ अब क्रिस लिन बिग बैश लीग टूर्नामेंट में 4000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 131 मैचों की 129 पारियों में 4,065 रन बनाकर ये महारिकॉर्ड अपने नाम किया है। जान लें कि इस दौरान उन्होंने 1 सेंचुरी और 32 हाफ सेंचुरी ठोकी।
Related Cricket News on Chris lynn record
Cricket Special Today
-
- 13 Jan 2026 04:56
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 3 days ago