Cornwall century cpl 2023
WATCH: 140 किलो के रहकीम कॉर्नवॉल ने मचाई तबाही, 12 छक्कों समेत 45 गेंदों में ठोकी सेंचुरी
कैरेबियन प्रीमियर लीग 2023 के 18वें मुकाबले में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 220 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर बनाया और 20 ओवरों के खेल के बाद उन्होंने सोचा था कि ये मैच जीतना उनके लिए अब सिर्फ औपचारिकता होगाा लेकिन बारबाडोस रॉयल्स के हरफनमौला खिलाड़ी रहकीम कॉर्नवाल ने 220 रनों का पीछा करते हुए ऐसी तबाही मचाई कि हर कोई स्तब्ध रह गया।
रविवार (3 सितंबर) को केंसिंग्टन ओवल में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के खिलाफ रन चेज में कॉर्नवॉल ने सिर्फ 45 गेंदों पर शतक लगाकर अपनी टीम को 18.1 ओवर में ही जीत दिला दी। कॉर्नवॉल ने इस मैच में शक्ति प्रदर्शन करते हुए 4 चौके और 12 गगनचुंबी छक्के लगाए। उनकी पावर हिटिंग को देखकर हर कोई उनका दीवाना हो गया। कॉर्नवॉल को हमेशा से ही उनके भारी भरकम वजन के लिए ट्रोल किया जाता रहा है लेकिन इस मैच में शतक लगाकर उन्होंने अपने आलोचकों का मुंह भी बंद कर दिया।