Courtney neale
Advertisement
VIDEO: 4 ओवर में दिए 0 रन झटके 4 विकेट, ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने बनाया ना टूटने वाला रिकॉर्ड
By
Prabhat Sharma
November 05, 2021 • 15:06 PM View: 3269
ऑस्ट्रेलियाई महिला गेंदबाज कर्टनी नील (Courtney Neale) ने रिकॉर्ड बना दिया है। वुमन्स फर्स्ट ग्रेड टी20 टूर्नामेंट के मुकाबले में कर्टनी नील ने 4 ओवर में बिना कोई रन दिए 4 विकेट झटके हैं। ये ऐसा रिकॉर्ड है जो शायद ही भविष्य में कभी टूटे। कर्टनी नील के इन चार विकेटों में हैट्रिक भी शामिल है।
केनसिंग्टन (Kensington) की तरफ से खेलते हुए गेंदबाज कर्टनी नील ने अपने पहले 2 ओवर मेडन फेंकने के बाद तीसरे ओवर में हैट्रिक ली थी। तीसरे ओवर की शुरुआती तीन गेंदें उन्होंने डॉट फेंकीं। इसके बाद ओवर की आखिरी तीन गेंद पर कोले स्मिथ, अम्बर शेल्टन और एक अन्य बल्लेबाज का शिकार कर उन्होंने हैट्रिक चटकाई। वहीं उन्होंने अपना अंतिम ओवर भी मेडन फेंका।
Advertisement
Related Cricket News on Courtney neale
Advertisement
Cricket Special Today
Advertisement