VIDEO: 4 ओवर में दिए 0 रन झटके 4 विकेट, ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने बनाया ना टूटने वाला रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलियाई महिला गेंदबाज कर्टनी नील (Courtney Neale) ने रिकॉर्ड बना दिया है। वुमन्स फर्स्ट ग्रेड टी20 टूर्नामेंट के मुकाबले में कर्टनी नील ने 4 ओवर में बिना कोई रन दिए 4 विकेट झटके हैं।
ऑस्ट्रेलियाई महिला गेंदबाज कर्टनी नील (Courtney Neale) ने रिकॉर्ड बना दिया है। वुमन्स फर्स्ट ग्रेड टी20 टूर्नामेंट के मुकाबले में कर्टनी नील ने 4 ओवर में बिना कोई रन दिए 4 विकेट झटके हैं। ये ऐसा रिकॉर्ड है जो शायद ही भविष्य में कभी टूटे। कर्टनी नील के इन चार विकेटों में हैट्रिक भी शामिल है।
केनसिंग्टन (Kensington) की तरफ से खेलते हुए गेंदबाज कर्टनी नील ने अपने पहले 2 ओवर मेडन फेंकने के बाद तीसरे ओवर में हैट्रिक ली थी। तीसरे ओवर की शुरुआती तीन गेंदें उन्होंने डॉट फेंकीं। इसके बाद ओवर की आखिरी तीन गेंद पर कोले स्मिथ, अम्बर शेल्टन और एक अन्य बल्लेबाज का शिकार कर उन्होंने हैट्रिक चटकाई। वहीं उन्होंने अपना अंतिम ओवर भी मेडन फेंका।
Trending
कर्टनी नील ने अपने 4 ओवर के स्पैल में एक भी रन नहीं दिया। क्रिकेट के इतिहास में अब तक ऐसा गेंदबाजी आंकड़ा नहीं देखा गया है। वहीं अगर मैच की बात करें तो इस मुकाबले में केनसिंग्टन ने एडिलिड यूनिवर्सिटी के खिलाफ 173 रन से जीत हासिल की। पहले बल्लेबाजी करते हुए केनसिंग्टन की टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 204 रन बनाए थे।
1st Over. x . . . .
— MyCricket (@MyCricketAus) November 4, 2021
2nd Over. . . . . .
3rd Over. . . x x x
4th Over. . . . . . pic.twitter.com/RAYK5xKLap
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
केनसिंग्टन टीम के लिए कैटलिन पोप ने 7 चौके और एक छक्के की मदद से सर्वाधिक 54 रनों की नाबाद पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एडिलेड यूनिवर्सिटी की शुरुआत खराब रही और एक के बाद एक उसके विकेट गिरते गए और वह इस मुकाबले को 173 रनों से हार गई।