Cricket festivals
गुलाल, मस्ती और क्रिकेट, KKR कैंप में रिंकू सिंह ने खेली होली; VIDEO
होली का त्योहार और क्रिकेट का जश्न—दोनों की शुरुआत एक ही हफ्ते में हो रही है। 14 मार्च 2025 को रंगों का त्योहार होली पूरे देश में धूमधाम से मनाया गया। और अब उसी उत्साह के साथ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की तैयारी जोरों पर है। टीमों ने अपने-अपने ट्रेनिंग कैंप शुरू कर दिए हैं। इसी कड़ी में, कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) अपने होमग्राउंड कोलकाता में तैयारी में जुटे हुए हैं। KKR का पहला मुकाबला 22 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से होना है। लेकिन इस गहमागहमी के बीच टीम ने होली का रंग भी जमकर उड़ाया।
टीम होटल में पूलसाइड पर KKR के खिलाड़ी होली के रंगों में डूबे नजर आए। सबसे ज्यादा चर्चा में रहे टीम के स्टार प्लेयर रिंकू सिंह। रिंकू की मस्ती और जोश का वीडियो खुद फ्रेंचाइज़ी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया, जो कुछ ही देर में वायरल हो गया। गालों पर गुलाल, चेहरे पर मुस्कान और हाथ में रंग... रिंकू का अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है।
VIDEO:
Related Cricket News on Cricket festivals
Cricket Special Today
-
- 13 Jan 2026 04:56