Advertisement
Advertisement
Advertisement

Cricketer axar patel

फास्ट बॉल स्पिन डालते थे अक्षर पटेल, बैटर से पेसर और फिर स्पिनर बन गए; आप भी सुने AXAR की मजेदार कहा
Axar Patel
Advertisement

फास्ट बॉल स्पिन डालते थे अक्षर पटेल, बैटर से पेसर और फिर स्पिनर बन गए; आप भी सुने Axar की मजेदार कहानी

By Nishant Rawat August 11, 2023 • 08:30 AM View: 801

अक्षर पटेल (Axar Patel) के क्रिकेटर बनने की जर्नी काफी रोचक है। आज यह बाएं हाथ का खिलाड़ी इंडियन टीम के लिए एक ऑलराउंडर की भूमिका निभाता है, लेकिन अक्षर हमेशा से ही ऑलराउंडर नहीं बनना चाहते थे। दरअसल, अक्षर बचपन में किसी भी दूसरे बच्चे की तरफ एक बल्लेबाज बनने का मन रखते थे, लेकिन समय के साथ-साथ उनकी रूचि गेंदबाजी में बढ़ी और उन्होंने ऐसा करना शुरू कर दिया। अक्षर ने अपने पुराने दिनों को याद करके यह बताया है कि कैसे वह बचपन में फास्ट बॉलिंग स्पिन डाला करते थे।  

अक्षर पटेल ने एक पॉडकास्ट शो पर अपनी मजेदार जर्नी शेयर की। उन्होंने कहा, 'मैं एक बल्लेबाज बनना चाहता था। बचपन में बॉलिंग करना, फील्डिंग करना किसी को भी पसंद नहीं होता। सब को बैटिंग करना पसंद होता है। मैंने भी शुरुआत एक बल्लेबाज के तौर पर ही की थी। मैं नंबर तीन-चार पर खेला करता था, लेकिन फील्डिंग करते समय मैं बोर जाता था क्योंकि ओवर कटते ही नहीं थे। इसलिए मैंने बॉलिंग करना शुरू कर दिया।'

Advertisement

Related Cricket News on Cricketer axar patel