Daryl mitchell century
15 चौके 3 छक्के और 137 रन! Daryl Mitchell ने रचा इतिहास, इंदौर में सेंचुरी ठोककर एक साथ बनाए दो बेहद ही खास रिकॉर्ड
Daryl Mitchell Record: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज़ डेरिल मिचेल (Daryl Mitchell) ने रविवार, 18 जनवरी को भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में 131 गेंदों पर 15 चौके और 3 छक्के ठोकते हुए 137 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। गौरतलब है कि इसी के साथ उन्होंने कुछ बेहद ही खास रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं।
डेरिल मिचेल ने क्रिस क्रेन्स को पछाड़ा: 34 साल के मिचेल ने भारत के सामने वनडे फॉर्मेट में अपना चौथा शतक ठोका है। इसी के साथ अब वो बतौर कीवी खिलाड़ी वनडे फॉर्मेट में भारत के खिलाफ सर्वाधिक शतक मारने वाले दूसरे बल्लेबाज़ बन गए हैं। उन्होंने 11 इनिंग में ये कारनामा किया और न्यूजीलैंड के पूर्व महान खिलाड़ी क्रिस केन्स को पछाड़ा जिन्होंने भारत के सामने 28 वनडे इनिंग में 3 शतक लगाए। जान लें कि न्यूजीलैंड के लिए भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे शतक का रिकॉर्ड नाथन एस्टल के नाम दर्ज है, जिन्होंने 29 इनिंग में 5 शतक लगाए हैं।
Related Cricket News on Daryl mitchell century
Cricket Special Today
-
- 13 Jan 2026 04:56