Advertisement
Advertisement

Dean elgar retirement

जसप्रीत बुमराह ने केपटाउन में रचा इतिहास, हासिल किया ये मुकाम
Image Source: Google

जसप्रीत बुमराह ने केपटाउन में रचा इतिहास, हासिल किया ये मुकाम

By Nitesh Pratap January 04, 2024 • 19:49 PM View: 469

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरी पारी में 6 विकेट लेते हुए भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। केपटाउन में मिली सात विकेट की जीत की बदौलत भारत 1-1 से सीरीज ड्रा करने में कामयाब रहा है। भारत आज तक साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज नहीं जीत सका है। बुमराह ने पहली पारी में भी 2 विकेट लिए थे। दूसरी पारी में 6 विकेट लेने वाले बुमराह का तीसरा और केपटाउन में दूसरा 5 विकेट हॉल था, जहां उन्होंने छह साल पहले 2018 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। अब केप टाउन में मेंहमान गेंदबाज के रूप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों में बुमराह दूसरे स्थान पर आ गए है। उन्होंने शेन वार्न और जेम्स एंडरसन को पछाड़ दिया है जबकि इंग्लैंड के कॉलिन बेलीथ टॉप पर हैं।

केपटाउन में सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले मेहमान गेंदबाज

Related Cricket News on Dean elgar retirement