Del w vs mi w
दिल्ली कैपिटल्स या मुंबई इंडियंस, कौन जीतेगा WPL फाइनल? KKR के पूर्व खिलाड़ी ने कर दी भविष्यवाणी
वुमेंस प्रीमियर लीग 2023 का फाइनल मैच दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच रविवार (26 मार्च) को ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा। यह एक कांटे का मुकाबला हो सकता है क्योंकि ग्रुप स्टेज के दौरान इन दोनों ही टीमों ने आमने-सामने की टक्कर में एक-एक मैच जीते थे। क्रिकेट जगत में यह भविष्यवाणी होने शुरू हो चुकी है कि DC और MI में से आज कौन सी टीम WPL का खिताब अपने नाम करेगी। कोलकाता नाइट राइडर्स के पूर्व क्रिकेट आकाश चोपड़ा ने भी बड़ी भविष्यवाणी कर दी है।
दरअसल, मशहूर कमेंटेटर का मानना है कि आज ब्रेबोर्न स्टेडियम में हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस मेग लैनिंग की लीडरशीप वाली दिल्ली कैपिटल्स टीम को हराकर टूर्नामेंट जीत जाएगी। आकाश चोपड़ा ने जियो सिनेमा के आकाशवाणी शो पर अपनी बात रखते हुए यह भविष्यवाणी की। उन्होंने कहा, 'दिल्ली मेरे दिल के बहुत करीब है, लेकिन मुंबई की टीम बेहतर दिख रही है। अगर मैं वुमेन टू वुमेन मार्किंग करूं तो मुंबई इंडियंस थोड़ी मजबूत दिखती है। मुझे लगता है MI ट्रॉफी उठाएगी।'