Derek underwood
Advertisement
Ashes 2023: मोईन अली ने स्टीव स्मिथ की पारी का किया काम तमाम, कर लिया हासिल ये बड़ा रिकॉर्ड
By
Nitesh Pratap
July 07, 2023 • 22:22 PM View: 913
एशेज 2023 के तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली (Moeen Ali) ने स्टीव स्मिथ (Steven Smith) को आउट करते हुए एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। मोईन ने स्मिथ को आउट करते हुए टेस्ट क्रिकेट में अपने 200 विकेट पूरे कर लिए है। वहीं यह स्मिथ का 100वां टेस्ट मैच था जिसे वो यादगार बनाने में सफल नहीं हो पाए।
ऑस्ट्रेलिया की पारी का 28वां ओवर करने आये मोईन ने चौथी गेंद ऑफ स्टंप पर डाली जो टप्पा खाने के बाद उछली। वहीं फ्लिक करने की कोशिश की लेकिन मिड विकेट पर पिच के पास ही खड़े बेन डकेट ने एक आसान सा कैच पकड़ लिया। ऐसे में स्मिथ की पारी का अंत 2(9) रन के निजी स्कोर पर हो गया। वहीं मोईन ने 200 विकेट का आंकड़ा छू लिया। मोईन ने 199वां विकेट मार्नस लाबुशेन का लिया था।
Advertisement
Related Cricket News on Derek underwood
Advertisement
Cricket Special Today
Advertisement