एशेज 2023 के तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली (Moeen Ali) ने स्टीव स्मिथ (Steven Smith) को आउट करते हुए एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। मोईन ने स्मिथ को आउट करते हुए टेस्ट क्रिकेट में अपने 200 विकेट पूरे कर लिए है। वहीं यह स्मिथ का 100वां टेस्ट मैच था जिसे वो यादगार बनाने में सफल नहीं हो पाए।
ऑस्ट्रेलिया की पारी का 28वां ओवर करने आये मोईन ने चौथी गेंद ऑफ स्टंप पर डाली जो टप्पा खाने के बाद उछली। वहीं फ्लिक करने की कोशिश की लेकिन मिड विकेट पर पिच के पास ही खड़े बेन डकेट ने एक आसान सा कैच पकड़ लिया। ऐसे में स्मिथ की पारी का अंत 2(9) रन के निजी स्कोर पर हो गया। वहीं मोईन ने 200 विकेट का आंकड़ा छू लिया। मोईन ने 199वां विकेट मार्नस लाबुशेन का लिया था।
Moeen Ali on fire - first Labuschagne and now Steven Smith. pic.twitter.com/QmhMfMOi7A
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 7, 2023
Moeen Ali's 200th Test wicket is Steven Smith in his 100th Test. pic.twitter.com/edIp2paZXe
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 7, 2023
मोईन अली बतौर स्पिनर इंग्लैंड की तरफ से 200 विकेट हासिल करने वाले तीसरे स्पिनर बन गए है। पहले स्थान पर डेरेक अंडरवुड है जिन्होंने 86 टेस्ट मैचों में 25.83 की औसत से 297 विकेट लिए है। वहीं दूसरे स्थान पर ग्रीम स्वान मौजूद है जिन्होंने 60 टेस्ट मैचों में 29.96 के औसत की मदद से 255 बल्लेबाजों का शिकार करने में सफलता पायी है।