Diamond duck cricket
T20 क्रिकेट में Diamond Duck पर आउट हुए हैं ये तीन इंडियन खिलाड़ी, ऋतुराज गायकवाड़ भी हो चुके हैं लिस्ट में शामिल
जब एक क्रिकेट मैच में कोई बल्लेबाज़ पहली गेंद खेलते हुए ही आउट हो जाता है तो ऐसे में उसे गोल्डन डक (Golden Duck in Cricket) दिया जाता है। लेकिन क्या आपको पता है कि डायमंड डक (Diamond Duck in Cricket) क्या होता है? जी हां, ये गोल्डन डक जैसा ही है। लेकिन ये एक बल्लेबाज़ को जब दिया जाता है जब वो बिना गेंद खेले ही अपना विकेट गंवा दे। यानी वो बिना किसी गेंद का सामना किये ही रन आउट हो जाए। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको ऐसे ही तीन इंडियन खिलाड़ियों के नाम बताने वाले हैं जो टी20 इंटरनेशनल में डायमंड डक पर आउट हुए।
ये तीन खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि, जसप्रीत बुमराह, अमित मिश्रा, और ऋतुराज गायकवाड़ हैं। आपको बता दें कि सबसे पहले टी20 क्रिकेट में मौजूदा समय में इंडियन टीम के सबसे गजब गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह डायमंड डक पर आउट हुए थे। ये मुकाबला साल 2016 में भारत ने श्रीलंका के खिलाफ खेला था जिसमें बुमराह मैदान पर आते ही बिना गेंद खेले रन आउट हो गए थे।