Digvesh rathi news
DPL ऑक्शन में दिग्वेश राठी पर बरसा जमकर पैसा, IPL से भी ज्यादा में हुई डील
आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलने वाले स्पिनर दिग्वेश राठी को दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 के ऑक्शन में जमकर पैसा मिला है। इस बार उन्हें आईपीएल से भी ज्यादा की डील मिली है। आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से तहलका मचा दिया था, जिसके चलते डीपीएल ऑक्शन में वो हर टीम की पहली पसंद थे और भारी भरकम रकम भी खींचने में सफल रहे।
राठी को साउथ दिल्ली सुपरस्टारज़ ने 38 लाख रु की भारी भरकम कीमत पर खरीदा, जिससे वो ऑक्शन में दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए। डीपीएल ऑक्शन में मिली ये रकम एलएसजी के साथ उनके 30 लाख रु के आईपीएल अनुबंध से कहीं ज़्यादा है। आईपीएल 2025 में राठी ने दमदार प्रदर्शन करते हुए 13 मैचों में 8.25 की इकॉनमी रेट के साथ 14 विकेट लिए थे। उनके इस प्रदर्शन के बाद ओल्ड दिल्ली 6 सहित कई फ्रैंचाइजी उन्हें साइन करने के लिए उत्सुक थीं, लेकिन बोली लगाने की जंग में साउथ दिल्ली की टीम विजयी रही।