Direct hit run out
VIDEO: डायरेक्ट हिट से Chris Lynn ने मचाई सनसनी, इस जबरदस्त थ्रो से Matt Renshaw की पारी का किया अंत
Chris Lynn Direct Hit: बिग बैश लीग (BBL) में एडिलेड स्ट्राइकर्स के लिए खेल रहे ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज़ क्रिस लिन ने अपनी पूर्व टीम ब्रिसबेन हीट के खिलाफ शानदार फील्डिंग का नज़ारा पेश किया। पावरप्ले के दौरान किए गए उनके डायरेक्ट हिट रनआउट ने पहले से ही मुश्किल में दिख रही ब्रिसबेन हीट को और दबाव में डाल दिया और टीम शुरुआती झटकों से उबर नहीं सकी।
बुधवार (31 दिसंबर) को बिग बैश लीग 2025-26 के 17वें मुकाबले में एडिलेड ओवल में क्रिस लिन ने एक हैरतअंगेज़ रनआउट कर सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया। पहले बल्लेबाज़ी कर रही ब्रिसबेन हीट की पारी के दौरान पावरप्ले का आख़िरी ओवर लियाम स्कॉट डाल रहे थे। ओवर की तीसरी गेंद पर मैक्स ब्रायंट ने सॉफ्ट हैंड्स के साथ बल्ले का चेहरा खोलते हुए गेंद को प्वाइंट की दिशा में खेला, जो देखने में एक आसान सिंगल लग रहा था। तभी प्वाइंट पर फील्डिंग कर रहे क्रिस लिन ने, जहां से उन्हें सिर्फ एक ही स्टंप दिखाई दे रहा था, शानदार डाइव लगाकर एक हाथ से सटीक थ्रो फेंक दिया। नॉन-स्ट्राइकर एंड से रन के लिए दौड़ रहे मैट रेनशॉ क्रीज़ से बाहर रह गए और 6 रन पर ही पवेलियन लौटने को मजबूर हो गए।
Related Cricket News on Direct hit run out
Cricket Special Today
-
- 13 Jan 2026 04:56
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 3 days ago