Eng vs wi 2nd t20i dream11 team
ENG vs WI 2nd T20I Dream11 Prediction: जोस बटलर या आंद्रे रसेल, किसे बनाएं कप्तान? यहां देखें Fantasy Team
England vs West Indies 2nd T20I Dream11 Prediction: इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है जिसका दूसरा मुकाबला रविवार, 08 जून को काउंटी ग्राउंड, ब्रिस्टल में खेला जाएगा। गौरतलब है कि ये मुकाबला भारतीय समय अनुसार शाम 07:00 PM से शुरू होगा।
इस मुकाबले के लिए आप जोस बटलर को कैप्टन के तौर पर चुन सकते हो जो कि गज़ब की फॉर्म में हैं और एक तूफानी इनिंग खेलकर आपको काफी सारे पॉइंट्स जीता सकते हैं। बता दें कि जोस बटलर के पास 135 टी20 मैचों का अनुभव है जिसमें उन्होंने 1 सेंचुरी और 27 हाफ सेंचुरी ठोकते हुए 3,631 रन बनाए। इतना ही नहीं, ये भी जान लीजिए कि वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में भी जोस का बल्ला खूब गरजा था और उन्होंने 59 बॉल पर 6 चौके और 4 छक्के ठोककर 96 रन जड़ दिए थे। यही वज़ह है उन्हें कैप्टन चुनना एक अच्छा फैसला होगा। उपकप्तान के तौर पर आप जैकब बेथेल या लियाम डॉसन का चुनाव कर सकते हो।