Advertisement

ENG vs WI 2nd T20I Dream11 Prediction: जोस बटलर या आंद्रे रसेल, किसे बनाएं कप्तान? यहां देखें Fantasy Team

ENG vs WI 2nd T20I Dream11 Prediction: इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है जिसका दूसरा मुकाबला रविवार, 08 जून को काउंटी ग्राउंड, ब्रिस्टल में खेला जाएगा।

Advertisement
ENG vs WI 2nd T20I Dream11 Prediction: जोस बटलर या आंद्रे रसेल, किसे बनाएं कप्तान? यहां देखें Fantas
ENG vs WI 2nd T20I Dream11 Prediction: जोस बटलर या आंद्रे रसेल, किसे बनाएं कप्तान? यहां देखें Fantas (ENG vs WI 2nd T20I Dream11 Prediction)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Jun 07, 2025 • 01:30 PM

England vs West Indies 2nd T20I Dream11 Prediction: इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है जिसका दूसरा मुकाबला रविवार, 08 जून को काउंटी ग्राउंड, ब्रिस्टल में खेला जाएगा। गौरतलब है कि ये मुकाबला भारतीय समय अनुसार शाम 07:00 PM से शुरू होगा।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
June 07, 2025 • 01:30 PM

इस मुकाबले के लिए आप जोस बटलर को कैप्टन के तौर पर चुन सकते हो जो कि गज़ब की फॉर्म में हैं और एक तूफानी इनिंग खेलकर आपको काफी सारे पॉइंट्स जीता सकते हैं। बता दें कि जोस बटलर के पास 135 टी20 मैचों का अनुभव है जिसमें उन्होंने 1 सेंचुरी और 27 हाफ सेंचुरी ठोकते हुए 3,631 रन बनाए। इतना ही नहीं, ये भी जान लीजिए कि वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में भी जोस का बल्ला खूब गरजा था और उन्होंने 59 बॉल पर 6 चौके और 4 छक्के ठोककर 96 रन जड़ दिए थे। यही वज़ह है उन्हें कैप्टन चुनना एक अच्छा फैसला होगा। उपकप्तान के तौर पर आप जैकब बेथेल या लियाम डॉसन का चुनाव कर सकते हो। 

ENG vs WI 2nd T20I Match Details

दिन - रविवार, 08 जून 2025
समय - 07:00 PM IST
वेन्यू - काउंटी ग्राउंड, ब्रिस्टल

County Ground, Bristol Pitch Report

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला काउंटी ग्राउंड, ब्रिस्टल में खेला जाएगा जहां अब तक 12 टी20 इंटरनेशनल खेले गए हैं जिसमें से 6 पहले बैटिंग करने वाली टीम और 6 रन चेज करने वाली टीम ने जीते। बता दें कि इस मैदान पर टी20I में पहली इनिंग का औसत स्कोर 163 रन बना है, वहीं यहां सर्वाधिक टी20I स्कोर 234/6 है जो कि इंग्लैंड के नाम दर्ज है। ये स्कोर उन्होंने साल 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ बनाया था।

ENG vs WI T20I Head To Head Record

कुल - 36
इंग्लैंड - 17
वेस्टइंडीज - 18
बेनतीजा - 01

ENG vs WI 2nd T20I Dream11 Team

विकेटकीपर - जोस बटलर (कप्तान), जेमी स्मिथ
बल्लेबाज - बेन डकेट, जैकब बेथेल (उपकप्तान), एविन लुईस
ऑलराउंडर - आंद्रे रसेल, रोमारियो शेफर्ड, रॉस्टन चेज, लियाम डॉसन
गेंदबाज़ - आदिल राशिद, मैथ्यू पॉट्स।

ENG vs WI 2nd T20I Predicted Playing 11

England 2nd T20I Probable XI :  जेमी स्मिथ, बेन डकेट, जोस बटलर (विकेटकीपर), हैरी ब्रूक (कप्तान), टॉम बैंटन, जैकब बेथेल, विल जैक्स, लियाम डॉसन, ब्रायडन कार्स, आदिल राशिद, मैथ्यू पॉट्स।

West Indies 2nd T20I Probable XI : एविन लुईस, जॉनसन चार्ल्स, शाई होप (कप्तान और विकेटकीपर), रॉस्टन चेज, शेरफेन रदरफोर्ड, रोवमैन पॉवेल, आंद्रे रसेल, रोमारियो शेफर्ड, जेसन होल्डर, गुडाकेश मोती, अल्जारी जोसेफ।

ENG vs WI Dream11 Prediction, ENG vs WI, ENG vs WI 2nd T20I Dream11 Team, Fantasy Cricket Tips, ENG vs WI Pitch Report, Today Match Prediction, Today Cricket Match, Dream11 Team, Playing XI, Pitch Report, England vs West Indies

Also Read: LIVE Cricket Score

Disclaimer: यह Fantasy Team लेखक की समझ और विश्लेषण पर आधारित है। अपनी टीम बनाते समय उल्लेखित बिंदुओं पर विचार करें और ध्यान पूर्वक फैसला लें।

Advertisement
Advertisement