England domestic one day cup 2024
One-Day Cup: मैथ्यू लैंब हुए अजीबोगरीब घटना का शिकार, बड़ा शॉट खेलते हुए टूट गया बल्ला, देखें Video
क्रिकेट में हाल ही एक अजीबोगरीब घटना देखने को मिली जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गयी। 2 अगस्त (शुक्रवार) को इंग्लैंड वनडे कप मैच में डर्बी में डर्बीशायर के मैथ्यू लैम्ब (Matthew Lamb) वॉर्सेस्टरशायर के खिलाफ अजीबोगरीब तरीके से आउट हो गए। दाएं हाथ के बल्लेबाज का बल्ला तब टूट गया जब वह जैक होम (Jack Home) की गेंद का सामना कर रहे थे। हालांकि गेंद बल्ले से लगते हुए फील्डर के हाथों में चली गयी और वो 19 गेंदों पर सिर्फ 13 रन बनाकर आउट हो गए।
यह घटना डर्बीशायर की पारी के 34वें ओवर में घटी जब वॉर्सेस्टरशायर के गेंदबाज होम की गेंद पर लैंब ने डीप मिडविकेट की ओर बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया। शॉट खेलते समय बल्ला टूट गया और गेंद समेत हवा में उड़ गया। बल्ला मिड-विकेट के पास गिरा, जबकि हिशाम खान ने मिड-ऑन पर कैच पूरा किया और हर कोई हैरान रह गया। वहीं बल्ले की हत्थी बल्लेबाज के पास रह गयी। अंपायर ने लैंब को आउट दे दिया। इस चीज का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि कुछ फैंस इसको नॉट आउट बता रहे है। वहीं कुछ इसको डेड बॉल बता रहे है।