क्रिकेट में हाल ही एक अजीबोगरीब घटना देखने को मिली जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गयी। 2 अगस्त (शुक्रवार) को इंग्लैंड वनडे कप मैच में डर्बी में डर्बीशायर के मैथ्यू लैम्ब (Matthew Lamb) वॉर्सेस्टरशायर के खिलाफ अजीबोगरीब तरीके से आउट हो गए। दाएं हाथ के बल्लेबाज का बल्ला तब टूट गया जब वह जैक होम (Jack Home) की गेंद का सामना कर रहे थे। हालांकि गेंद बल्ले से लगते हुए फील्डर के हाथों में चली गयी और वो 19 गेंदों पर सिर्फ 13 रन बनाकर आउट हो गए।
यह घटना डर्बीशायर की पारी के 34वें ओवर में घटी जब वॉर्सेस्टरशायर के गेंदबाज होम की गेंद पर लैंब ने डीप मिडविकेट की ओर बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया। शॉट खेलते समय बल्ला टूट गया और गेंद समेत हवा में उड़ गया। बल्ला मिड-विकेट के पास गिरा, जबकि हिशाम खान ने मिड-ऑन पर कैच पूरा किया और हर कोई हैरान रह गया। वहीं बल्ले की हत्थी बल्लेबाज के पास रह गयी। अंपायर ने लैंब को आउट दे दिया। इस चीज का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि कुछ फैंस इसको नॉट आउट बता रहे है। वहीं कुछ इसको डेड बॉल बता रहे है।
Have you ever seen anything like it? @onedaycup | #CricketTwitter https://t.co/xrhlFq5G9V pic.twitter.com/WQ3pGEZLKy
— Worcestershire Rapids (@WorcsCCC) August 2, 2024
इंग्लैंड वनडे कप के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल ने एक्स पर वीडियो साझा करते हुए लिखा, "अद्भुत। मैट लैम्ब का बल्ला आधा टूट गया क्योंकि वह गेंद को लेग साइड के ऊपर से मारना चाह रहे थे। गेंद मिड-ऑन के हाथ में, बल्ला मिडविकेट के हाथ में खत्म होता है।"