Fakhar zaman tweet
फखर ज़़मान ने तोड़ी चुप्पी, बोले- 'मुझे ट्वीट नहीं करना चाहिए था, बोर्ड से बड़ा कोई नहीं होता'
पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज फखर जमान फिलहाल ना सिर्फ पाकिस्तानी टीम से बाहर हैं बल्कि उन्हें किसी भी केंद्रीय अनुबंध में भी जगह नहीं दी गई है। इंग्लैंड के खिलाफ टीम की घरेलू टेस्ट सीरीज के दौरान बाबर आजम का समर्थन करने वाले एक विवादास्पद ट्वीट के बाद फखर को पाकिस्तान सेंट्रल बोर्ड के अनुबंध से हटा दिया गया था और अब फखर ने इस ट्वीट को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है और कहा है कि उन्हें ये ट्वीट नहीं करना चाहिए था।
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट से पहले, अटकलें लगाई जा रही थीं कि बाबर को टेस्ट टीम से बाहर कर दिया जाएगा। उस समय, फखर पूर्व कप्तान के समर्थन में सामने आए और कहा कि बाबर को बाहर करने से टेस्ट टीम को खराब संदेश जाएगा। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने ट्वीट में विराट कोहली का नाम भी लिया था, जिसमें दोनों खिलाड़ियों की खराबियों की तुलना की गई थी।