Fan touches virat kohli feet
VIDEO: सिक्योरिटी को चकमा देकर मैदान में घुसा विराट कोहली का फैन, पैर छुने का वीडियो हुआ वायरल
गुरुवार (30 जनवरी) को रेलवे और दिल्ली के बीच रणजी ट्रॉफी 2024-25 के एलीट ग्रुप ए का मैच शुरू हुआ। इस मैच को देखने के लिए हजारों की गिनती में फैंस दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में पहुंचे और वजह सिर्फ एक थी, वो थी विराट कोहली को 12 साल बाद रणजी मैच में खेलते हुए देखना। मैच के शुरू होने से पहले ही स्टेडियम में प्रवेश के लिए सुबह से ही बड़ी संख्या में प्रशंसक इंतजार कर रहे थे और जब इन फैंस की स्टेडियम में एंंट्री हुई तो ये मैच कोई रणजी मैच नहीं बल्कि एक इंटरनेशनल मैच जैसा लगने लगा।
जब दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया तो एक फैन सिक्योरिटी को चकमा देते हुए मैदान में जा घुसा। कोहली दूसरी स्लिप में खड़े फील्डिंग कर रहे थे और तभी एक प्रशंसक ने सुरक्षा घेरा तोड़ दिया और विराट के पैर छूने के लिए मैदान में आ घुसा। इस दौरान कोहली ने इस फैन को सुरक्षाकर्मियों से बचाते हुए कहा कि उसके साथ नरमी से बरताव किया जाए।
Related Cricket News on Fan touches virat kohli feet
Cricket Special Today
-
- 26 Jan 2026 02:26
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 4 days ago
-
- 4 days ago