Fans trolled arshdeep singh
खुद को बल्लेबाज समझ बैठा- अर्शदीप के बड़े शॉट खेलने की वजह से SL के खिलाफ मैच हुआ टाई तो फूटा फैंस का गुस्सा
आर.प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो में भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच टाई हो गया। इस मैच में भारत को आखिरी 14 गेंद में एक रन चाहिए था और एक विकेट बचा हुआ था। भारत की तरफ से आखिरी बल्लेबाज के रूप में आये अर्शदीप सिंह को पहली ही गेंद पर बड़ा शॉट खेलना महंगा पड़ गया और श्रीलंका के कप्तान चरित असलंका ने उन्हें एलबीडबल्यू आउट कर दिया। वहीं फैंस अर्शदीप और भारतीय बल्लेबाजों से काफी गुस्से में है और एक्स पर जमकर आलोचना कर रहे है।
पारी का 48वां ओवर करने आये असलंका ने 5वीं गेंद स्टंप की ओर डाली। अर्शदीप ने इस गेंद पर स्लॉग स्वीप खेलने की कोशिश की लेकिन लाइन मिस कर गए। वहीं गेंद सीधे बैक लेग पर जाकर लग गयी। अंपायर ने एलबीडबल्यू आउट दे दिया लेकिन अर्शदीप ने DRS लिया जोकि उनके पक्ष में नहीं गया। अर्शदीप गोल्डन डक पर आउट हो गए और श्रीलंका मैच जीत गया। असलंका ने इससे पहले वाली गेंद पर शिवम दुबे को 25(24) के स्कोर पर आउट किया था। फैंस अर्शदीप से काफी गुस्से में है और एक्स पर जमकर आलोचना कर रहे है। कुछ फैंस के रिएक्शंस यहाँ नीचे दिए गए है।
Related Cricket News on Fans trolled arshdeep singh
Cricket Special Today
-
- 03 Jan 2026 09:32
-
- 30 Dec 2025 11:06
-
- 29 Dec 2025 10:57