Finn allen fight
Advertisement
VIDEO: BBL मैच में भिड़े फिन एलन और ओवरटन, एक ही ओवर में दिखा तगड़ा ड्रामा
By
Shubham Yadav
January 01, 2025 • 10:16 AM View: 335
बिग बैश लीग 2024-25 सीजन के 17वें मैच में एडिलेड स्ट्राइकर्स के जेमी ओवरटन और पर्थ स्कॉर्चर्स के फिन एलन के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली। इस सब की शुरुआत तब हुई जब ओवरटन ने नॉन-स्ट्राइकर छोर पर एलन को मांकड के जरिए रन आउट करने के लिए चेतावनी दी। इसके बाद एलन ने उसी ओवर में ओवरटन को छक्का भी मार दिया जिसके बाद ये बहस काफी बढ़ गई।
इस मैच में स्ट्राइकर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम के लिए 142 रन बनाए। जवाब में, स्कॉर्चर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 5 रन पर ही दो विकेट गिर गए। हालांकि, विपरीत परिस्थितियों के बावजूद, फिन एलन और कूपर कोनोली ने तीसरे विकेट के लिए 84 रन की साझेदारी की। एलन ने 23 गेंदों पर 50 रन बनाए, जबकि कोनोली ने 35 गेंदों पर 48 रन बनाए। एश्टन टर्नर ने सिर्फ 18 गेंदों पर 35 रन बनाकर पर्थ को जीत दिलाई।
Advertisement
Related Cricket News on Finn allen fight
Advertisement
Cricket Special Today
Advertisement