First cl
रेड बॉल क्रिकेट में 6 साल बाद वापसी करते हुए बंगाल के खिलाफ गरजे भुवनेश्वर कुमार, 8/41 लेते हुए की करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी
लंबे समय बाद लाल गेंद की क्रिकेट में वापसी करते हुए बाएं हाथ के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने शानदार प्रदर्शन किया। इस दिग्गज तेज गेंदबाज ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में वापसी पर अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की। उन्होंने रणजी में उत्तर प्रदेश की तरफ से बंगाल के खिलाफ 22 ओवरों में सिर्फ 41 रन देकर 8 विकेट हासिल किए। भुवनेश्वर लंबे समय से भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर हैं क्योंकि उन्होंने आखिरी बार राष्ट्रीय टीम के लिए नवंबर 2022 में खेला था। वहीं 2018 में आखिरी बार टेस्ट मैच खेला था।
उन्होंने पहले दिन स्टंप्स पर पांच विकेट लिए और दूसरे दिन तीन और विकेट लिए। कुल मिलाकर उन्होंने 41 रन देकर 8 विकेट लेते हुए अपने फर्स्ट क्लास करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की। यह उनका 13वां 5 विकेट हॉल था। भुवनेश्वर ने बंगाल के सौरव पॉल (13), सुदीप कुमार घरामी (0), अनुस्तुप मजूमदार (12), मनोज तिवारी (3), अभिषेक पोरेल (12), श्रेयांश घोष (41), प्रदीप्ता प्रमाणिक (1) और सूरज सिंधु जयसवाल (20) को आउट करते हुए 8 विकेट चटकाए।