Frederick james hyland
क्रिकेट इतिहास का सबसे छोटा करियर, 100 साल हो गए उस अद्भुत वर्ल्ड रिकॉर्ड को बने हुए
11 जून 2024 की तारीख निकल गई और नियमित 'ऑन दिस डे' लिखने वाले 100 के स्कोर, 5 विकेट और इसी तरह के आम रिकॉर्ड बनाने वालों की चर्चा करते रहे पर ठीक 100 साल पहले बने एक रिकॉर्ड पर किसी ने ध्यान नहीं दिया। सबसे छोटा टेस्ट करियर किसका? इस सवाल का जवाब तो शायद फिर भी कहीं मिल जाए पर सबसे छोटा फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर किसका- इस सवाल का जवाब नहीं मिलता। कीथ वाम्स्ले (Keith Walmsley) की मशहूर किताब ब्रीफ केंडल्स : मैकमास्टर, हाइलैंड एंड अदर वन-मैच वंडर्स (Brief Candles : McMaster, Hyland and Other One-Match Wonders) तो है ही ऐसे छोटे करियर वालों पर। सबसे छोटे फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर का रिकॉर्ड 100 साल पहले बना था और उसी की शताब्दी पर सब इसे भूल गए।
ये रिकॉर्ड बनाया इंग्लैंड की हैम्पशायर काउंटी के फ्रेड के नाम से मशहूर क्रिकेटर- फ्रेड्रिक जेम्स हाइलैंड (Frederick James Hyland) ने। सिर्फ एक मैच का करियर जो वास्तव में एक दिन या एक घंटा क्या, एक सैशन का भी नहीं था- और इसी अद्भुत वजह के लिए ही, छोटे करियर वालों में से, अकेले गैर टेस्ट क्रिकेटर हैं जिन पर कीथ वाम्स्ले ने अपनी किताब में पूरा एक चेप्टर लिखा। कई मुद्दों पर बड़ी चर्चा में रहे थे फ्रेड। उनका अकेला फर्स्ट क्लास करियर मैच नॉर्थम्पटनशायर के विरुद्ध था। मैच छोटा इसलिए रहा क्योंकि ये दो ओवर बाद ही बारिश के कारण रोक दिया गया और इसके बाद कोई खेल हुआ ही नहीं। फ्रेड ने उन दो ओवर में फील्डिंग की पर इन दो ओवर का जो भी ब्यौरा अलग-अलग किताबों में दर्ज है उसके हिसाब से फ्रेड ने गेंद को छुआ ही नहीं। इस तरह ऐसा फर्स्ट क्लास करियर जो 10 से भी कम मिनट में, दो ओवर में, गेंद को छुए बिना खत्म हो गया। ये सब हुआ था 11 जून 1924 को यानि कि 100 साल हो गए।
Related Cricket News on Frederick james hyland
Cricket Special Today
-
- 06 Dec 2025 08:57
-
- 04 Dec 2025 09:06
-
- 03 Dec 2025 03:41
-
- 03 Dec 2025 10:18