Gardener cricketer
Advertisement
IPL 2024: माली का काम करता था ये खिलाड़ी, आईपीएल ने बना दिया करोड़पति
By
Shubham Yadav
December 22, 2023 • 16:51 PM View: 1729
आईपीएल ने हर साल कई गुमनाम खिलाड़ियों को पहचान दी है। युवा सपनों को उड़ान दी है और यही सिलसिला 2024 मिनी-ऑक्शन में भी जारी रहा जब एक क्रिकेटर जो कुछ महीने पहले माली का काम कर रहा था उसे गुजरात टाइटंस ने करोड़ों में खरीद लिया। जी हां, हम बात कर रहे हैं ऑस्ट्रेलिया के उभरते हुए तेज गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन की जिन्हें ऑक्शन में गुजरात ने 10 करोड़ रुपये में खरीदा और रातों-रात उनकी जिंदगी बदल दी।
ये पूरा ऑक्शन ही ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के नाम रहा। मिचेल स्टार्क कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ 24.75 करोड़ रुपये की भारी भरकम डील के साथ नीलामी के इतिहास में सबसे महंगी खरीद बन गए और पैट कमिंस ने सनराइजर्स हैदराबाद से 20.50 करोड़ रुपये हासिल किए, जबकि स्पेन्सर जॉनसन की भी 10 करोड़ की लॉटरी लग गई। .
Advertisement
Related Cricket News on Gardener cricketer
Advertisement
Cricket Special Today
Advertisement