Geetika kodali
'अनिका से लेकर पूजा तक', अमेरिका की इस टीम में कप्तान से लेकर उपकप्तान सब भारतीय
USA क्रिकेट बोर्ड ने इसी महीने साउथ अफ्रीका में होने जा रहे वुमन अंडर 19 टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। अमेरिकी क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार होने जा रहा है जब उनकी महिला क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई किया हो। इस टीम की कमान गीतिका कुडाली को सौंपी गई हैं वहीं अनिका कोलन टीम की उपकप्तान होंगी। वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी शिवनारायण चंद्रपॉल को इस टीम का हेडकोच बनाया गया है।
भारतीय मूल के हैं सभी खिलाड़ी: गौर करने वाली बात ये है कि 15 खिलाड़ियों के अलावा जिन 5 रिजर्व खिलाड़ियों के नाम का ऐलान किया गया है वो सब के सब भारतीय मूल के ही हैं। पूजा गणेश, अदिति चुड़ास्मा, भूमिका बद्रीराजू, दिशा ढींगरा, इशानी वाघेला ऐसे कुछ नाम हैं जो तुरुप का इक्का साबित हो सकती हैं। इसके अलावा टीम एनालिस्ट रोहन गोसला और टीम का सलेक्शन पैनल भी भारतीय ही है।
Related Cricket News on Geetika kodali
Cricket Special Today
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 5 days ago