Genelia dsouza
VIDEO: एडल्ट कंटेट के चलते बैन हुआ था विराट कोहली का AD, जेनेलिया डिसूजा भी थीं साथ
Virat Kohli and Genelia DSouza viral ad: पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) किसी परिचय के मोहताज नहीं है। विराट कोहली की ब्रांड वैल्यू आज क्रिकेटर्स की लिस्ट में टॉप पर है। विराट कोहली से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है। ये वीडियो साल 2011 का है जब किंग कोहली ने फास्टट्रैक के एक विज्ञापन प्रचार वीडियो में अभिनय किया था। इस वीडियो में विराट कोहली के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा (Genelia DSouza) भी नजर आ रही थीं। विज्ञापन में विराट कोहली ने एक पायलट की भूमिका निभाई थी।
भारतीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा एडल्ट कंटेट का हवाला देते हुए इस एड को बैन कर दिया गया था। वीडियो में जेनेलिया डिसूजा हॉट एयर होस्टेस बनकर विराट कोहली को लुभाने की कोशिश करते हुए नजर आती हैं। वयस्क सामग्री वाले इस वीडियो को बाद में हटा दिया गया और प्रतिबंधित कर दिया गया।
Related Cricket News on Genelia dsouza
Cricket Special Today
-
- 13 Jan 2026 04:56