Advertisement
Advertisement

Gurbaz 151 run knock

गुरबाज़ ने तोड़ा धोनी का 18 साल पुराना रिकॉर्ड, बाबर आज़म को भी छोड़ा पीछे
Image Source: Google

गुरबाज़ ने तोड़ा धोनी का 18 साल पुराना रिकॉर्ड, बाबर आज़म को भी छोड़ा पीछे

By Shubham Yadav August 25, 2023 • 11:26 AM View: 446

पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को दूसरे वनडे मैच में 1 विकेट से हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज अपने नाम कर ली है। रोमांच से भरपूर रहे इस मैच में गुरबाज़ ने शतक लगाया तो वहीं पाकिस्तान के लिए इमाम-उल-हक और कप्तान बाबर आजम ने अर्धशतक लगाए। अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 5 विकेट खोकर 300 का स्कोर बनाया था लेकिन पाकिस्तान ने आखिरी ओवर में 9 विकेट खोकर ये लक्ष्य हासिल कर लिया।

इस मैच में बेशक पाकिस्तान जीत गया हो लेकिन अफगानिस्तान के ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने फैंस के दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी। गुरबाज़ ने इस मैच में पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर कुटाई की और 151 गेंदों में 151 रनों की मैराथन पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 14 चौके और 3 छक्के भी देखने को मिले। अपनी इस धमाकेदार पारी के साथ ही उन्होंने एमएस धोनी और बाबर आज़म के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया।

Related Cricket News on Gurbaz 151 run knock