Hafeez angry umpiring
VIDEO: पाकिस्तान की हार से बौखलाए मोहम्मद हफीज, अंपायरिंग को ठहराया जिम्मेदार
ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट में पाकिस्तान को 79 रनों से हराकर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है और अब पाकिस्तान को क्लीन स्वीप से बचने के लिए आखिरी मैच जीतना होगा। इस मैच को जीतने के लिए पाकिस्तानी टीम को 317 रनों का लक्ष्य मिला था और एक समय तो पाकिस्तानी टीम इस मैच को जीतने के लिए फेवरिट नजर आ रही थी लेकिन मोहम्मद रिजवान के विकेट ने इस मैच का रुख पलट दिया। इस मैच में हार के बाद पाकिस्तान के निदेशक और कोच मोहम्मद हफीज मीडिया के सामने आए और खुलेआम उन्होंने अंपायरिंग को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर कर दी।
हफीज ने मेलबर्न में खराब अंपायरिंग और तकनीक को लेकर सवाल उठाए।। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी टीम मेजबान टीम से काफी बेहतर रही और टीम के लिए बहुत सारी सकारात्मक बातें भी हैं लेकिन अगर इस मैच में अंपायरिंग और तकनीक का थोड़ा साथ मिला होता तो मैच का नतीजा कुछ और हो सकता था।