Advertisement
Advertisement
Advertisement

Hampshire vs kent

क्रिस वुड ने किया दिल छू ले देने वाला अद्भुत काम, चोटिल पार्किंसन को रन आउट न करते हुए दिखाई स्पोर्ट
Image Source: Google
Advertisement

क्रिस वुड ने किया दिल छू ले देने वाला अद्भुत काम, चोटिल पार्किंसन को रन आउट न करते हुए दिखाई स्पोर्ट्समैनशिप, देखें Video

By Nitesh Pratap June 02, 2024 • 22:32 PM View: 917

टी20 ब्लास्ट 2024 में हैम्पशायर के तेज गेंदबाज क्रिस वुड (Chris Wood) ने रविवार 2 जून को केंट के खिलाफ कुछ ऐसा कारनामा करके दिखा दिया जिस वजह से सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ की जा रही है। उन्होंने केंट के मैथ्यू पार्किंसन (Matthew Parkinson) को रन आउट न करने का फैसला किया, भले ही उनके पास ऐसा करने का अधिकार था। यह घटना केंट की पारी के अंतिम ओवर में हुई जब पार्किंसन नॉन-स्ट्राइकर छोर पर खड़े थे। 

ओवर की अंतिम गेंद वुड ने एक फुल-लेंथ डिलीवरी फेंकी जिसे जॉय एविसन ने पार्किंसन की ओर जोर से मारा। यह एविसन का तेज ड्राइव और पार्किंसन समय रहते हट नहीं पाए और गेंद उनके लग गयी। पार्किंसन से टकराने के बाद, गेंद वुड की ओर गई जिन्होंने इसे पिच के बीच से उठाया। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज के पास पार्किंसन को रन आउट करने के लिए पूरा समय था जो क्रीज के काफी बाहर लेटे हुए थे। हालाँकि, वुड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 'क्रिकेट की भावना' को बरकरार रखा और पार्किंसंस को आउट न करने का फैसला किया। सौभाग्य से, पार्किंसन को कोई गंभीर चोट नहीं लगी और पारी की आखिरी गेंद के लिए क्रीज के अंदर वापस जाने से पहले वह तुरंत खड़े हो गए।

Advertisement

Related Cricket News on Hampshire vs kent

Advertisement