Haris rauf vs glenn maxwell
W,W,W: हारिस रऊफ के सामने ग्लेन मैक्सवेल की हुई सिट्टी-पिट्टी गुम, सीरीज में लगातार तीसरी बार हुए OUT
Haris Rauf vs Glenn Maxwell: ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज़ ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) बड़े-बड़े शॉट्स मारने के लिए जाने जाते हैं। ये धाकड़ बल्लेबाज़ अपने दिन पर अकेले मैच पलटने का दम रखता है, लेकिन सच ये भी है कि पाकिस्तान के खिलाफ मौजूदा वनडे सीरीज में ग्लेन मैक्सवेल पूरी तरह फ्लॉप हुए। आलम ये रहा कि वनडे सीरीज के तीनों ही मुकाबलों में वो पाकिस्तानी पेसर हारिस रऊफ के सामने संघर्ष करते दिखे और हर बार उनका ही शिकार बने।
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला रविवार, 10 नवंबर को ऑप्टस स्टेडियम, पर्थ में खेला जा रहा है। यहां भी ग्लेन मैक्सवेल का बल्ला रनों के तरस गया और वो सिर्फ 2 बॉल का सामना करके जीरो के स्कोर पर अपना विकेट खो बैठे। मैक्सवेल को हारिस रऊफ ने 18वें ओवर की दूसरी बॉल पर अपनी पेस से चमका देकर कैच आउट करवाया।
Related Cricket News on Haris rauf vs glenn maxwell
Cricket Special Today
-
- 24 Dec 2025 08:35
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 5 days ago