Headingley cricket stadium
हेडिंग्ले स्टेडियम: भारत-इंग्लैंड टेस्ट इतिहास के अनसुने और रोचक किस्से
England vs India at Headingley: इंग्लैंड और भारत के बीच 5 टेस्ट की बड़ी और इस इंग्लिश सीजन की सबसे ख़ास सीरीज, 20 जून को हेडिंग्ले में पहले रोथेसे टेस्ट के साथ शुरू होगी। इस स्टेडियम में टेस्ट क्रिकेट की वापसी हो रही है क्योंकि आखिरी टेस्ट जुलाई 2023 में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध खेले थे। ये हेडिंग्ले स्टेडियम, यॉर्कशायर काउंटी क्रिकेट क्लब (Yorkshire County Cricket Club) का होम या यूं कह लीजिए हेडक्वार्टर है और खेल इतिहास की कई याद से भरा है।
थोड़ी सी ऊंचाई से देखें तो दो बड़े खूबसूरत इंटरनेशनल स्पोर्ट्स ग्राउंड साथ-साथ नजर आते हैं- क्रिकेट पिच और उसके साथ रग्बी एरिना (Rugby Arena)। स्टेडियम, लीड्स शहर के सेंटर से सिर्फ 3 मील दूर है और शहर से बड़ी अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। क्रिकेट विरासत की बात करें तो यॉर्कशायर, इंग्लैंड की ऐतिहासिक काउंटी में से एक है। इस काउंटी क्रिकेट क्लब ने इंग्लैंड को कई ऐसे बेहतरीन क्रिकेटर दिए हैं जो सीधे किसी भी आल टाइम इंग्लैंड XI में शामिल होने के दावेदार हैं। इस लिस्ट में हर्बर्ट सटक्लिफ, लेन हटन और ज्योफ बॉयकॉट जैसे कुछ नाम भी हैं।
Related Cricket News on Headingley cricket stadium
Cricket Special Today
-
- 04 Dec 2025 09:06
-
- 03 Dec 2025 03:41
-
- 03 Dec 2025 10:18