Hybrid venue
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को मिलेगी खास पिच, दुबई में नहीं खेलना पड़ेगा स्लो विकेट्स पर - रिपोर्ट
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर भारतीय फैंस के बीच काफी एक्साइटमेंट है, खासकर उस पिच को लेकर जहां भारत अपने मैच खेलेगा। पाकिस्तान में 19 फरवरी से शुरू हो रही इस ट्रॉफी में भारत ने पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया, इसलिए दुबई को हाइब्रिड वेन्यू बनाया गया है। आमतौर पर दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (DICS) की पिचें स्पिनर्स को मदद करती हैं और धीमी रहती हैं, लेकिन PTI की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत को अपने चैंपियंस ट्रॉफी के लीग मैच घिसी-पिटी पिचों पर नहीं खेलने पड़ेंगे। खासतौर पर दो 22-यार्ड की पिचों को भारत के लिए बचाकर रखा गया है, जो बेहतर कंडीशन में हैं।
भारत अपने ग्रुप स्टेज के तीनों मैच दुबई में खेलेगा— 20 फरवरी को बांग्लादेश, 23 फरवरी को पाकिस्तान और 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ। पिछले साल की महिला टी20 वर्ल्ड कप, पुरुषों की U-19 एशिया कप और ILT20 लीग के बाद से DICS में काफी क्रिकेट खेला जा चुका है। ILT20 के 15 मैच यहीं हुए थे, जिसमें दो नॉकआउट मुकाबले भी शामिल थे। लेकिन, लीग मैचों के दौरान दो पिचों को पूरी तरह से बचाकर रखा गया ताकि उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ताजा रखा जा सके।
Related Cricket News on Hybrid venue
Cricket Special Today
-
- 04 Dec 2025 09:06
-
- 03 Dec 2025 03:41
-
- 03 Dec 2025 10:18