Icc chairman shah
Advertisement
यूएफा प्रेसिडेंट से मिले जय शाह, म्यूनिख में क्रिकेट का प्रतिनिधित्व करने पर सम्मानित
By
IANS News
May 31, 2025 • 15:04 PM View: 297
ICC Chairman Shah: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अध्यक्ष जय शाह को म्यूनिख में क्रिकेटिंग इकोसिस्टम का प्रतिनिधित्व करने पर सम्मानित किया गया है। यहां उन्होंने यूएफा प्रेसिडेंट अलेक्सांद्र सेफरिन से भी मुलाकात की। इसकी जानकारी खुद शाह ने दी।
शाह की सेफरिन से मुलाकात 2024/25 यूएफा चैंपियंस लीग फाइनल से पहले हुई है, जो म्यूनिख में 75,000 सीटों वाले एलियांज एरिना में पेरिस सेंट-जर्मेन (पीएसजी) और तीन बार के चैंपियन इंटर मिलान के बीच खेला जाएगा।
शनिवार को अपने एक्स अकाउंट पर शाह ने लिखा, "चैंपियंस लीग फाइनल से पहले म्यूनिख में क्रिकेट का प्रतिनिधित्व करके और यूएफा प्रेसिडेंट एलेक्जेंडर सेफरिन के साथ चर्चा करके सम्मानित महसूस किया। दूसरे स्पोर्टिंग लीडर्स के साथ समय बिताना हमेशा मूल्यवान होता है, क्योंकि आईसीसी हमारे खेल की वैश्विक पहुंच का विस्तार कर रहा है।"
Advertisement
Related Cricket News on Icc chairman shah
Advertisement
Cricket Special Today
-
- 15 Dec 2025 01:06
Advertisement
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 3 days ago