Advertisement
Advertisement

Icc odi world cup 1976

Story of Parbhu Nana East African cricketer Who played three ODI in the 1975 World Cup
Image Source: Google

वनडे वर्ल्ड कप खेलने वाले खिलाड़ियों में से इस समय जीवित- सबसे बड़ी उम्र का क्रिकेटर कौन?

By Charanpal Singh Sobti October 02, 2023 • 10:54 AM View: 1275

जो वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप में खेले, इस समय जीवित हैं- उनमें से सबसे बड़ी उम्र का क्रिकेटर कौन है? इस सवाल का जवाब है भारतीय मूल के खब्बू स्पिनर प्रभु नाना (Parbhu Nana)। उनकी उम्र कितनी है- इस सवाल का तो जवाब शायद सिर्फ उनके ही पास है। क्रिकइंफो के डेटाबैंक के अनुसार उनका जन्म 17 अगस्त 1933 को हुआ और 2 अक्टूबर 2023 के दिन उम्र बनी 90 साल 46 दिन। ऑस्ट्रेलिया में उनके जन्म की तारीख 17 जनवरी 1933 लिखी जाती है- इससे उम्र बनी 90 साल 258 दिन। इन दो मतभेद के बावजूद इतना तो तय हो ही जाता है कि वे 90+ हैं और इस हिसाब से भी ये रिकॉर्ड उन्हीं के नाम है। 

याद रहे- मतभेद तो इस बात पर भी है कि क्या वे वास्तव में जीवित हैं? पिछले कुछ साल से उनके बारे में कोई जानकारी नहीं है पर चूंकि उनकी मौत की भी जानकारी नहीं है- इसलिए ज्यादातर डेटाबैंक उन्हें जीवित ही दिखा रहे हैं। एक बार ऐसी ही एक रिपोर्ट पर केन्या के इंटरनेशनल अंपायर सुभाष मोदी का रिएक्शन सामने आया था और उनके अनुसार प्रभु नाना का देहांत तो कुछ साल पहले ही हो चुका है। अब चूंकि इसके अतिरिक्त कोई जानकारी नहीं- इसलिए डेटाबैंक उन्हें 'जीवित' ही दिखा रहे हैं। 

Related Cricket News on Icc odi world cup 1976