Icc test bowling ranking
Jasprit Bumrah ने रचा इतिहास! बॉक्सिंग-डे टेस्ट से पहले R. Ashwin के महारिकॉर्ड की कर ली बराबरी
Jasprit Bumrah Record: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का चौथा टेस्ट मुकाबला गुरुवार, 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया के घातक तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह (Jasprit Burmah) से जुड़ी एक गुड न्यूज सामने आई है। दरअसल, बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले बुमराह आईपीएल टेस्ट रैंकिंग्स में 904 रेटिंग पॉइंट्स हासिल कर चुके हैं और इसी के साथ वो ऐसा करने वाले भारत के पहले तेज गेंदबाज़ बन गए हैं। इतना ही नहीं उन्होंने दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (R. Ashwin) के महारिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है।
भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन एकमात्र ऐसे खिलाड़ी थे जिन्होंने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग्स में 900 या उससे ज्यादा पॉइंट्स हासिल किये थे। उनके नाम सर्वाधिक 904 रेटिंग पॉइंट्स थे। हालांकि अब जसप्रीत बुमराह भी अश्विन के साथ इस खास लिस्ट में अपना नाम शामिल करा चुके हैं। उन्होंने गाबा टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 विकेट चटकाने के बाद ये मुकाम हासिल करके अश्विन के महारिकॉर्ड की बराबरी की है।
Related Cricket News on Icc test bowling ranking
Cricket Special Today
-
- 13 Jan 2026 04:56
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 5 days ago