Jasprit Bumrah ने रचा इतिहास! बॉक्सिंग-डे टेस्ट से पहले R. Ashwin के महारिकॉर्ड की कर ली बराबरी
जसप्रीत बुमराह ने बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले इतिहास रचते हुए भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर आर. अश्विन के महारिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
Jasprit Bumrah Record: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का चौथा टेस्ट मुकाबला गुरुवार, 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया के घातक तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह (Jasprit Burmah) से जुड़ी एक गुड न्यूज सामने आई है। दरअसल, बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले बुमराह आईपीएल टेस्ट रैंकिंग्स में 904 रेटिंग पॉइंट्स हासिल कर चुके हैं और इसी के साथ वो ऐसा करने वाले भारत के पहले तेज गेंदबाज़ बन गए हैं। इतना ही नहीं उन्होंने दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (R. Ashwin) के महारिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है।
भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन एकमात्र ऐसे खिलाड़ी थे जिन्होंने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग्स में 900 या उससे ज्यादा पॉइंट्स हासिल किये थे। उनके नाम सर्वाधिक 904 रेटिंग पॉइंट्स थे। हालांकि अब जसप्रीत बुमराह भी अश्विन के साथ इस खास लिस्ट में अपना नाम शामिल करा चुके हैं। उन्होंने गाबा टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 विकेट चटकाने के बाद ये मुकाम हासिल करके अश्विन के महारिकॉर्ड की बराबरी की है।
Trending
Highest Test Bowling Ratings for India
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) December 25, 2024
904 - R Ashwin In 2016
904 - Jasprit Bumrah in 2024
899 - Ravindra Jadeja in 2017
877 - Kapil Dev in 1980 pic.twitter.com/U79VAmxJkn
गौरतलब है कि अगर वो बॉक्सिंग डे टेस्ट यानी मेलबर्न टेस्ट में भी ऐसे ही ऑस्ट्रेलियन बैटर्स पर कहर बरपाते हैं तो इसमें कोई शक नहीं कि वो अश्विन को पछाड़ते हुए और भी ज्यादा आगे निकल जाएंगे। फिलहाल ये जान लीजिए कि वो टेस्ट इंटनरेशनल के नंबर-1 गेंदबाज़ हैं। वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रबाडा, तीसरे नंबर पर जोश हेजलवुड, चौथे नंबर पर पैट कमिंस और पांचवें नंबर पर रविचंद्रन अश्विन (पूर्व क्रिकेटर) हैं।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
बात करें अगर ओडीआई रैंकिंग्स में बुमराह की पॉजिशन की तो वो यहां 645 रेटिंग पॉइंट्स के साथ टॉप-10 में से सातवें नंबर पर हैं, वहीं टी20 इंटरनेशनल में बुमराह की रैंकिंग 37 है। ऐसा इसलिए क्योंकि बीते समय में उन्होंने बहुत ज्यादा टी20 क्रिकेट नहीं खेला है। बात करें अगर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में जसप्रीत बुमराह के प्रदर्शन की तो यहां वो 3 मैचों की 6 इनिंग में 21 विकेट के साथ सबसे सफल गेंदबाज़ हैं। यही वजह है उन्हें मौजूदा समय में आईसीसी टेस्ट रैंकिंग्स में अपने शानदार प्रदर्शन का इतना फायदा मिला है।